Anukul Roy might not get a chance to exhibit his bowling skills in the ongoing IPL but the young lad made a mark by taking a blinder after coming as a substitute fielder for the Mumbai Indians against Rajasthan Royals in Abu Dhabi on Tuesday. Anukul took the stunning catch in the first ball of the ninth over bowled by leggie Rahul Chahar.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए राजस्स्थान रॉयल्स को आईपीएल के 20वें मैच में 57 रन से करारी शिकस्त दे दी है. जीत की हैट्रिक लगाकर मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मु्ंबई ने 5 साल, 5 महीने, 5 दिन बाद राजस्थान पर जीत दर्ज की है. मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी लाजवाब की रही.
#AnukulRoy #IPL2020 #RRvsMI